Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ में सोनम कपूर का जलवा

VIDEO: ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ में सोनम कपूर का जलवा

फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' का नया ट्रैक Hymn for The Weekend रिलीज हो गया है, इस गाने के म्युजिक में भारत के रंगीन कल्चर को दिखाया गया है. खास बात यह है कि इस सॉन्ग के वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की झलक भी दिखेगी.

Advertisement
  • January 30, 2016 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई.  फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का नया ट्रैक Hymn for The Weekend रिलीज हो गया है, इस गाने के म्युजिक में  भारत के रंगीन कल्चर को दिखाया गया है. खास बात यह है कि इस सॉन्ग के वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की झलक भी दिखेगी.
 
इस वीडियो में सोनम लहंगा चोली पहन कर फूल उड़ाती नजर आ रही हैं. इस गाने में सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिहा कपूर ने ही की है. रिहा ने इंस्टाग्राम पर इस गाने में सोनम कपूर के लुक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.
 
इस पूरे वीडियो में हिन्दू देवी देवताओं की वेशभूषा में सजे लोगों के क्लिप्स शामिल किए गए हैं. हिन्दू मंदिरों से लेकर मुंबई के गलियारों को शानदार अंदाज में फिल्माया गया है. इस गाने के वीडियो में क्रिस मार्टिन मुंबई की टैक्सी में गुनगनाते हुए दिखाई दिए हैं. वीडियो में इंटरनेशनल सिलेब्रिटी सिंगर बियोंस भी थिरकती नजर आ रही हैं.

Tags

Advertisement