Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 12th fail Film: विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के असल मनोज कुमार से की मुलाकात, पोस्ट साझा कर किया धन्यवाद

12th fail Film: विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के असल मनोज कुमार से की मुलाकात, पोस्ट साझा कर किया धन्यवाद

नई दिल्लीः अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को दर्शकों से ही नहीं, बल्कि सेलेब्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फिल्म की सफलता के बाद हाल ही में, विक्रांत मैसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फिल्म के […]

Advertisement
12th fail Film: विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के असल मनोज कुमार से की मुलाकात, पोस्ट साझा कर किया धन्यवाद
  • November 10, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को दर्शकों से ही नहीं, बल्कि सेलेब्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फिल्म की सफलता के बाद हाल ही में, विक्रांत मैसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर फिल्म के असल जीवन के नायक आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

विक्रांत ने आईपीएस को दिया धन्यवाद

विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ की सफलता के बाद के साथ अपने अभिनय करियर में एक अच्छा ब्रेक मिला है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर असल जीवन के नायक मनोज कुमार शर्मा आईपीएस को हार्दिक धन्यवाद दिया है। विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सर, आप मेरे हीरो हैं। आप मेरे आदर्श हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे सरल और नेक इंसान का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाने का मौका मिला।”

मनोज बने विक्रांत के रोल मॉडल

विक्रांत ने आगे लिखा, “न केवल मेरे लिए बल्कि इस देश में लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बनने और मुझे वास्तविक जीवन में अपना पुनः आरंभ पल देने के लिए मैं हमेशा आपका देनदार रहूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं। और हमेशा करता रहूंगा। आज सभी लोग आपकी कहानी से काफी प्रेरित हो रहे हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म उन्हें एक नई हिम्मत देगी और वह अपनी जिंदगी में कुछ बेहतर कर पाएंगे।”

यह भी पढ़ें – http://Deepika Padukone: ‘ओम शांति ओम’ को हुए 16 साल पूरे, जश्न में डूबीं दीपिका पादुकोण

Advertisement