मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ का फिनाले शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें सुपरस्टार सलमान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विनर का नाम एनाउंस करेंगे.
‘बिग बॉस 9’ में चार कंटेस्टेंट्स प्रिंस नरुला, रोशल राव, मंदाना करीमी और ऋषभ सिन्हा के बीच जंग है और इन्हीं में से एक को विजेता घोषित किया जाएगा.
बता दें कि कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर’ के प्रचार के लिए शो में आ रही हैं, जहां वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी.
वाइल्ड कार्ड से आए थे ऋषभ
बिग-बॉस के फिनाले में ऋषभ सिन्हा जैसे प्रतियोगी हैं.जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिये शो में प्रवेश किया था.
बता दें कि शो अक्टूबर से शुरू हुआ था. इस सफर में शाहरुख और सलमान ने भी मंच साझा किया, जिसके बाद एक बार फिर ‘करण अर्जुन’ की यादें ताजा हुईं.