Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटे पर्दे पर हाथ आजमाएंगे माधवन, ‘सावधान इंडिया’ होगा मंच

छोटे पर्दे पर हाथ आजमाएंगे माधवन, ‘सावधान इंडिया’ होगा मंच

बॉलीवुड स्टार आर. माधवन टीवी शो 'सावधान इंडिया' की मेजबानी करने जा रहे हैं. इसमें वह पढ़ाई को लेकर बच्चों पर माता-पिता की ओर से डाले जाने वाले दबाव के मुद्दे को लोगों के सामने लाएंगे.

Advertisement
  • January 22, 2016 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार आर. माधवन टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ की मेजबानी करने जा रहे हैं. इसमें वह पढ़ाई को लेकर बच्चों पर माता-पिता की ओर से डाले जाने वाले दवाब के मुद्दे को लोगों के सामने लाएंगे.
 
माधवन खुद एक पिता हैं और वह पढ़ाई को लेकर बच्चों पर डाले जाने वाले दबाव के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.
 
उन्होंने कहा, “मैं ‘सावधान इंडिया’ का हिस्सा बन कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह कहानी उन अपराधों के लिए आंखें खोलने वाली है, जो हमारे देश में है. इसका लक्ष्य लोगों को जागरूक करना और अपराध के खिलाफ लड़ने योग्य बनाना है.”
 
बच्चों के लिए उठाएंगे आवाज
 
बच्चों पर किसी भी चीज के दबाव डालने को लेकर माधवन शो में जोर देंगे. इस पर उनका कहना है कि प्रतियोगिता बढ़ने के साथ, माता-पिता का दबाव भी उनपर बढ़ रहा है, जिससे बड़ी संख्या में बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का अब समय आ गया है.
 
28 जनवरी से करेंगे होस्ट
 
टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो ‘सावधान इंडिया’ में सच्ची घटना पर आधारित कहानियों का प्रसारण होता है. माधवन की मेजबानी वाली कड़ी का प्रसारण 28 जनवरी को होगा.

Tags

Advertisement