नई दिल्ली. दिल्ली के एक निचली अदालत ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान के मंदिर में जूते पहन कर जाने के मामले पर दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है. दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने सवाल करते हुए कहा है कि मामला लोगों के संवेदनाओं से जुड़ा है इसलिए इसमें अब तक क्या कार्रवाई की गई है ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 फरवरी तक दिल्ली पुलिस को कोर्ट को बताना है कि उन्होंने क्या कार्रवाई की है. बता दें कि मामले से सलमान और शाहरुख की मुसीबते बढ़ गई है.
हिंदू महासभा ने दाखिल की थी याचिका
शाहरुख- सलमान लोगों के लिए भले ही एक बार फिर से पर्दे पर सामने आए हो लेकिन उनका ये साथ उनके लिए मुसीबत बन गया है. लोकल अदालत उनके मंदिर के अंदर जूते डालकर बनाए गए वीडियो के खिलाफ दाखिल की गई.
याचिका हिंदू महासभा ने दाखिल की है और उसके अध्यक्ष भरत राजपूत का कहना है कि सलमान-शाहरुख को मंदिर में जूते पहने हुए देखा गया है और इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहात हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि कलर्स पर पिछले साल दिसंबर में टीवी बिग बॉस पर यह वीडियो प्रसारित की गई है और टीवी पर ऐसा दिखाना असंवेदनशीलता का उदाहरण है.
क्या है मामला ?
शाहरुख अपनी फिल्मे ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के लिए सलमान के शो ‘बिग बॉस 9’ पर गए थे. जिसके लिए बनाए गए प्रोमो में दोनों सितारे काली मंदिर के अंदर जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं. ‘करण अर्जुन’ को दोबारा से रिकॉल कराने के मकसद से फिल्मी में राखी के मशहूर डायलॉग ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ का इस्तेकमाल प्रोमो के शुरुआत में किया गया है. बता दें कि ऐसा ही काली मंदिर फिल्मय ‘करण अर्जुन’ में भी दिखाया गया था.