आमिर के बाद अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक आमिर ख़ान के हट जाने के बाद अमिताभ बच्चन का नाम पीएमओ की ओर से दिया गया है.
नई दिल्ली. आमिर के बाद अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक आमिर ख़ान के हट जाने के बाद अमिताभ बच्चन का नाम पीएमओ की ओर से दिया गया है.
बता दें कि जब नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम की कमान संभाल रखी थी उस दौरान ही अमिताभ बच्चन को राज्य के पर्यटन कैपेंन का हिस्सा बनाया गया था.
ऐसी खबरें थी कि आमिर के हालिया ‘असहिष्णुता’ वाले बयान की वजह से उनकी ‘अतुल्य अभियान’ से छुट्टी हुई है लेकिन पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कुछ समय पहले साफ किया था कि ‘लगान’ के अभिनेता को अतुल्य भारत के लिए विज्ञापन एजेंसी मेककैन एरिकसन ने चुना था, जिसका सरकार के साथ अनुबंध खत्म हो गया है.
मैं रहूं या न रहूं, भारत ‘अतुल्य‘ बना रहेगा– आमिर
‘अतुल्य भारत’ से हट जाने के बाद बॉलीवुड के मि.परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा था कि 10 साल तक ‘अतुल्य भारत’ का ब्रांड एम्बैसेडर रहना, देश के काम आना मेरे लिए गर्व की बात है. आमिर ने आगे कहा कि मैं रहूं या न रहूं, भारत ‘अतुल्य’ बना रहेगा और मैंने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए कभी पैसे नहीं लिए.