#Filmfare: रणबीर-दीपिका को सर्वश्रेष्ठ एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड

बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित माने जाने वाले 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का शुक्रवार रात ऐलान किया कर दिया गया है. फेल्मफेयर में इस बार संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की धूम रही.

Advertisement
#Filmfare: रणबीर-दीपिका को सर्वश्रेष्ठ एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड

Admin

  • January 16, 2016 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित माने जाने वाले 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का शुक्रवार रात ऐलान किया कर दिया गया है. फेल्मफेयर में इस बार संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की धूम रही.

छा गई बाजीराव मस्तानी

फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए जहां संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला. वहीं रणवीर सिहं को सर्वश्रेष्ठ एक्टर और प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

पीकू की भी रही धूम

फिल्मफेयर में फिल्म ‘पीकू’ को क्रिटिक च्वॉइस बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.इसके अलावा क्रिटिक्स चॉइस से नवाजी गई फिल्म पीकू के लिए दीपिका पादूकोण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, तो अमिताभ बच्चन को इसी फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड दिया गया.

फिल्म मसान के लिए नीरज घायवन को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया. इसके अलावा बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.

किस-किस को मिला कौनसा अवॉर्ड

सूरज पंचोली को हीरो के लिए बेस्ट ऐक्टर मेल डेब्यू का अवॉर्ड

भूमि पेडणेकर को दम लगाके हईशा के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस डेब्यू का अवॉर्ड

अनिल कपूर को फिल्म दिल धड़कने दो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड

साल 2015 की बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के लिए विजयेंद्र प्रसाद को गया

संगीत में नई प्रतिभा का फिल्मफेयर का आरडी बर्मन अवॉर्ड अरमान मलिक को मिला

बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड फिल्म तमाशा के गीत अगर तुम साथ हो के लिए इरशाद कामिल को मिला

फिल्म रॉय के लिए अंकित तिवारी और मीत ब्रदर्स को बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया

फिल्म ‘तनु वेडस मनु’ के लिए हिंमाशु शर्मा को बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला

बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जूही चतुर्वेदी को ‘पीकू’ के लिए मिला

क्रिटिक्स च्वॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कंगना रनौत को मिला

Tags

Advertisement