Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bad Bollywood: कंगना ने क्यों सैंडल खोली और फोड़ दिया सिर

Bad Bollywood: कंगना ने क्यों सैंडल खोली और फोड़ दिया सिर

बॉलीवुड स्टार कंगना रणावत ने कहा है कि जब वो महज 17 साल की थीं तभी फिल्म इंडस्ट्री में उनके पिता की उम्र के एक शख्स ने उनके सिर पर ऐसा मारा था कि खून निकल आया और जवाब में उन्होंने भी उसे इतनी जोर से सैंडल मारा कि उसके सिर से भी खून निकल गया.

Advertisement
  • January 15, 2016 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार कंगना रणावत ने कहा है कि जब वो महज 17 साल की थीं तभी फिल्म इंडस्ट्री में उनके पिता की उम्र के एक शख्स ने उनके सिर पर ऐसा मारा था कि खून निकल आया और जवाब में उन्होंने भी उसे इतनी जोर से सैंडल मारा कि उसके सिर से भी खून निकल गया.
 
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा, “मेरे पिता की उम्र के इस शख्स ने मेरे सिर पर इतना जोर से मारा कि खून निकल गया. तब मैं 17 साल की थी. मैंने सैंडल निकाला और उसके सिर पर जोर से मारा और उसके सिर से भी खून निकलने लगा. उसके खिलाफ मैंने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई.”
 
कंगना ने इसके बारे में और कुछ भी बताने से मना करते हुए कहा, “मुझे लगा कि मैं कहां फंस गई. आपको लगता है कि लोग आपकी मदद करेंगे लेकिन कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता. जब आप हाथ-पांव मार रहे होते हैं तो कई बार गलत जगह फंस जाते हैं.”

Tags

Advertisement