भारत में शिक्षा व्यवस्था पर आधारित फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ को दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह फिल्म इससे पहले राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है. फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं जूही चावला ने ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ से प्रभावित राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार की राज्य सरकारों ने इसे कर मुक्त कर दिया है.
नई दिल्ली. भारत में शिक्षा व्यवस्था पर आधारित फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ को दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह फिल्म इससे पहले राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है.
फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं जूही चावला ने ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ से प्रभावित राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार की राज्य सरकारों ने इसे कर मुक्त कर दिया है.
#ChalkNDuster Tax free #TimesOfIndia #Lucknow https://t.co/UIcysMyswr @iam_juhi @AzmiShabana @divyadutta25
— ChalkNDuster (@CNDtheMovie) January 15, 2016
बता दें कि फिल्म में शबाना आजमी और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. शबाना ने साझा किया, दिल्ली में टैक्स छूट. चार सरकारों ने पार्टी लाइन से हटकर ‘चाक एंड डस्टर’ को समर्थन दिया है. आपका यह समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है. ये फिल्म आज से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है.
Tax exemption for @CNDtheMovie in Delhi also! Four govts cutting across partylines vote for ChalkNDuster.Your vote matters the most.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 15, 2016