बॉलीवुड की पहली पॉर्न कॉमेडी ‘क्या कूल हैं हम 3’ की हीरोइन और बिग बॉस की सबसे मशहूर कंटेस्टेंट मंदाना करीमी के टीवी शो बिग बॉस 9 से बाहर न आने की वजह से विवाद खड़ा हो गया है.
मुंबई. बॉलीवुड की पहली पॉर्न कॉमेडी ‘क्या कूल हैं हम 3’ की हीरोइन और बिग बॉस की सबसे मशहूर कंटेस्टेंट मंदाना करीमी के टीवी शो बिग बॉस 9 से बाहर न आने की वजह से विवाद खड़ा हो गया है.
अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए उन्हें कांट्रैक्ट के मुताबिक कम से कम 10 दिन का समय देना था और इस हिसाब से उनको कम से कम 13 जनवरी को मार्केट में प्रोमोशनल टूर पर निकल जाना चाहिए था लेकिन वो बिग बॉस में ही टिकी हुई हैं.
फिल्म रिलीज में अब मात्र 8 दिन बचे हैं ऐसे में 10 दिन का प्रचार तो मुश्किल ही दिख रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बचे हुए 7-8 दिन में भी मंदाना बिग बॉस से निकलकर फिल्म का प्रचार करती हैं या नहीं.
बालाजी के साथ तीन फिल्म का है मंदाना का करार
मंदाना ने एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ तीन फिल्म बनाने का करार किया है. मंदाना के इस रवैये से बालाजी के साथ उनकी बची हुई 2 फिल्मों पर भी खतरा पैदा हो सकता है.
बालाजी फिल्म्स के सीईओ अमन गिल ने कहा था, “बिग बॉस से मंदाना मशहूर हुईं ये अच्छी बात है लेकिन बिग बॉस से पहले उन्होंने हमारे साथ करार किया था और उन्हें इसका पालन करना होगा.”
कंपनी सूत्रों का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर कंपनी मंदाना के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सकती है. “क्या कूल हैं हम 3” 22 जनवरी को रिलीज हो रही है.