Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या हुआ स्टारडस्ट अवार्ड्स में ऐश्वर्या और रेखा के बीच ?

क्या हुआ स्टारडस्ट अवार्ड्स में ऐश्वर्या और रेखा के बीच ?

स्टारडस्ट अवार्ड्स के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के मुंह से रेखा के लिए 'मां' निकला. जी हां कुछ स्टार डस्ट के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेखा को सबके सामने मां कह कर पुकारा

Advertisement
  • January 11, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. स्टारडस्ट अवार्ड्स के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के मुंह से रेखा के लिए ‘मां’ निकला. पहले तो ऐश्वर्या ने रेखा को मां पुकारा फिर वह एक दम से उन्हें रेखा जी बोल पड़ी. थोड़ी देर तक तो स्थिति थोड़ी अजीब रही लेकिन ऐश्वर्या ने बात को हंसी में टाल दिया.
 
मौका था स्टारडस्ट अवार्ड्स का जिसमें ऐश्वर्या को स्टेज पर फिल्म जज्बा के लिए पावर पैक परफॉर्मर अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड रेखा के द्वारा दिया गया, जिसे रिसीव करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ”मां के हाथों अवार्ड लेना बहुत सम्मान की बात है.” मां सुनते ही वहां बैठे सबके जेहन में ये सवाल घूमने लगा कि आखिर किस रिश्ते से ऐश्वर्या ने रेखा को मां बोल दिया. 
 
रेखा ने भी ऐश्वर्या के दिए इस सम्मान पर प्रतिक्रिया में कहा, “मैं चाहूंगी कि सालों साल मैं ही तुम्हें अवॉर्ड देती रहूं.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement