Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉफी विद करण में रणवीर सिंह और शाहरुख खान से लेकर इन बड़े सितारों ने बोला ऐसा सच की सुन कर रह जाएंगे दंग

कॉफी विद करण में रणवीर सिंह और शाहरुख खान से लेकर इन बड़े सितारों ने बोला ऐसा सच की सुन कर रह जाएंगे दंग

अपने तीखे सवालों और रैपिड फायर सवाल जवाब से करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण में बॉलीवुड स्टार्स से सच उगलवा लेते हैं. तो कुछ स्टार्स कभी कभार ऐसे ही आपत्तिजनक बयान दें देते है जिसके बाद उन्हें बाकी एक्टर्स की भी सुननी पड़ती हैं. बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ ए लिस्ट एक्टर्स है जिनके विवादित बयान आपको हंसा भी सकते हैं और एक्टर्स की दूसरों के प्रति जलन भी दिखा देंगे.

Advertisement
  • February 17, 2018 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड में स्टार्स के बीच हमेशा अनबन देखने को मिलती है. लेकिन यहां दोस्ती यारी भी खूब चलती हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो एक दूसरें के बेस्ट फ्रेंड है तो कोई एक्ट्रेस अपने एक्टर फ्रेंड के लिए किसी का खून भी करने के लिए तैयार है. अक्सर मीडिया के सवालों से सीधे तौर पर बचने वाले एक्टर्स करण जौहर के सवालों से कभी नहीं बच पाते. करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण में बॉलीवुड स्टार्स ने भी बाकी एक्टर्स के लिए ऐसे ही कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

शाहरुख खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन से लेकर अर्जुन कपूर तक सबने ही अपने कोस्टार्स के बारें में ऐसी बाते कहीं है जिसे सुनकर शायद ये बॉलीवुड एक्टर्स कभी किसी की किसी स्टार से बनती है तो किसी की नहीं बनती. अपने तीखे सवालों और रैपिड फायर सवाल जवाब से करण जौहर बॉलीवुड स्टार्स से सच उगलवा लेते हैं. तो कुछ स्टार्स कभी कभार ऐसे ही आपत्तिजनक बयान दें देते है जिसके बाद उन्हें बाकी एक्टर्स की भी सुननी पड़ती हैं. बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ ए लिस्ट एक्टर्स है जिनके विवादित बयान आपको हंसा भी सकते हैं और एक्टर्स की दूसरों के प्रति जलन भी दिखा देंगे. देखें बॉलीवुड के ऐसे ही 13 स्टार्स जिन्होनें करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बोले कड़वे सच.

सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ और करण जौहर की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का दिल जीतने वाला गाना महर है रब दी रिलीज

करण जौहर की नई स्टूडेंट तारा सुतारिया की तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे HOT, टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर में करेंगी रोमांस

https://www.youtube.com/watch?v=QBw69RZpUi4

Tags

Advertisement