Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आराध्या-अबराम की जोड़ी पर बोले BigB, मुंह में घी-शक्कर

आराध्या-अबराम की जोड़ी पर बोले BigB, मुंह में घी-शक्कर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या और शाहरुख के बेटे अबराम के बड़े होने पर साथ काम करने को लेकर कहा है कि जो लोग ऐसा कहते हैं उनके "मुंह में घी-शक्कर और दूध-मलाई."

Advertisement
  • January 4, 2016 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या और शाहरुख के बेटे अबराम के बड़े होने पर साथ काम करने को लेकर कहा है कि जो लोग ऐसा कहते हैं उनके “मुंह में घी-शक्कर और दूध-मलाई.”
 
इससे पहले शाहरुख खान ने कहा था कि आराध्या और अबराम की जोड़ी भविष्य में ऑन स्क्रीन शाहरुख और काजोल की जोड़ी की जगह ले सकती है. शाहरुख को जब अबराम की उम्र अराध्या से दो साल कम होने की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती.

Tags

Advertisement