नई दिल्ली. ‘इमिग्रेशन अथॉरिटी’ के नियमों के फेर में फंसे पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचते ही वापस लौटना पड़ा.
राहत अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट से हैदराबाद उतरे थे. कुछ देर बाद उन्हें वापस अबूधाबी जाने कह दिया गया. राहत हैदराबाद के मशहूर ‘ताज फलकनुमा पैलेस’ में नए साल पर कार्यक्रम पेश करने के लिए आए थे.
‘इमिग्रेशन अथॉरिटी’ के मुताबिक कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैदराबाद के जरिए एंट्री नहीं ले सकता है. नियमों के अनुसार हवाई रास्ते से भारत में एंट्री कर रहे पाकिस्तानी को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या फिर चेन्नई एयरपोर्ट से होकर आना होता है. लेकिन राहत सीधे हैदराबाद चले गए थे तो उन्हें वापस अबूधाबी भेज दिया गया.
उसके बाद राहत ने अबूधाबी की फलाइट पकड़ी जहां से वे पहले दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से हैदराबाद आए. राहत ने उसके बाद बाद फलकनुमा पैलेस में संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया.