Video: मस्तीजादे का ट्रेलर, सनी दे रहीं हैं खूब मजे
Video: मस्तीजादे का ट्रेलर, सनी दे रहीं हैं खूब मजे
सेक्स कॉमेडी पर बनी फिल्म मस्तीजादे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन, एक्टर तुषार कपूर और एक्टर वीर दास मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में शाद रनदाहवा, सुरेश मेनन और विवेक वसवानी भी किरदार निभा रहे हैं.
December 23, 2015 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई.सेक्स कॉमेडी पर बनी फिल्म मस्तीजादे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन, एक्टर तुषार कपूर और एक्टर वीर दास मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में शाद रनदाहवा, सुरेश मेनन और विवेक वसवानी भी किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में बेबी डॉल सनी डबल रोल में है और ट्रेलर में वह अपनी सेक्सी अदाओं से फिल्म में रंग भर रही है. यह फिल्म पहले 5 दिसंबर 2015 को रिलीज की जानी थी लेकिन हेट स्टोरी 3 के साथ एक ही दिन रिलीज होने की वजह से रिलीजिंग डेट 29 जनवरी 2016 रखी गई है.
मस्तीजादे पर सेंसर बोर्ड की कैंची न चलने पर डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने खुशी जाहिर की थी और कहा था कि मैं खुश हूं और जिन लोगों ने ग्रैंड मस्ती को पंसद किया था वे मस्तीजादे को भी पंसद करेंगे.