Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट उर्वशी बोलीं, कंटेस्ट में हुआ भेदभाव

मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट उर्वशी बोलीं, कंटेस्ट में हुआ भेदभाव

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हुई इंडिया की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनके साथ पक्षपात किया गया था. उन्होंने यह बात एक हिन्दी अखबार को दिए गए अपने इंटरव्यू में कही.

Advertisement
  • December 22, 2015 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया की ओर से शामिल हुई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनके साथ पक्षपात किया गया था. उन्होंने यह बात एक हिन्दी अखबार को दिए गए अपने इंटरव्यू में कही.
 
इस इंटरव्यू में उर्वशी ने आयोजकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीलिमनरी रांउड्स में पहले नंबर पर रहने के बाद भी उन्हें टॉप 15 में शामिल नहीं किया गया. क्योंकि उन्हें यह पता था कि इसके बाद इसका फैसला निर्णायकों के हाथों में होगा . 
 
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन फिलिपींस में होने के कारण मिस यूनिवर्स भी यहां की ही चुनी गई और इस प्रतियोगिता को जीतने में वहां के एक बडे राजनायिक दबाव था. साथ ही किसी और को मिस यूनिवर्स बनाए जाने पर उर्वशी ने कहा कि मिस कोलंबिया को यह पहले से पता था कि वह दूसरे स्थान पर रहेंगी और उन्हे इस प्रतियोगिता में एक विवाद का हिस्सा बनाकर पेश किया जाएगा. इसको लेकर मेरा आयोजकों के साथ विवाद भी हुआ था.
 
हालांकि उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि में मिस यूनिवर्स के स्टेज तक पुहंच पहुंच जाऊ जो सच हो गया इसके लिए मैं अपने प्रदेश के लोगों के साथ-साथ पूरे इंडिया के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.
 

Tags

Advertisement