Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की 11 ऐसी हीरोइनें, शुरू होने से पहले ही थम गया जिनका करियर

बॉलीवुड की 11 ऐसी हीरोइनें, शुरू होने से पहले ही थम गया जिनका करियर

बॉलीवुड में कई हीरोइनें आईं लेकिन हर किसी को सफलता हाथ नहीं लगी. स्नेहा उलाल, शमिता शेट्टी और रायमा सेन जैसी हीरोइनों को गिनी चुनी फिल्में ही मिलीं. जो फिल्में मिलीं भी वो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं.

Advertisement
  • December 13, 2017 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड में कई हीरोइनें आती हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाना और नाम कमाना कितना मुश्किल है ये इसी से पता लगाया जा सकता है कि कई ऐसी हीरोइनें भी हैं जिन्हें एक दो फिल्मों के बाद मौके ही नहीं मिले. कुछ को फिल्में मिलीं भी तो मुख्य भूमिका नहीं मिल सकी. इनमें से कई ऐसी भी थीं जिनका कोई रिश्तेदार या भाई-बहन इंदस्ट्री में होने के कारण उन्हें बार- बार मौके मिलते रहे लेकिन जनता ने उन्हें कभी भी एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में स्वीकार ही नहीं किया. देखिए कौन थीं वो हीरोइनें –

भूमिका चावला

मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों की हीरोइन भूमिका चावला को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के साथ काम किया. ये फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद वे फिल्म रन में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं. लेकिन दोनों ही फिल्मों नें उन्हें एक ही तरह का रोल मिला. इसके बाद वे मानो बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.

अनु अग्रवाल

1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी में राहुल राय के साथ दिखाई पड़ीं अनु अग्रवाल आज भी सिर्फ इसी फिल्म के लिए पहचानी जाती हैं. हालांकि 1996 तक उन्होंने 7 अन्य फिल्मों में भी काम किया जिनमें से ‘किंग अंकल’ में वे जैकी श्रॉफ के साथ थीं. लेकिन इसके बाद वे इंडस्ट्री से पूरी तरह अलग हो गईं. एक भयानक एक्सीडेंट से उबरने के बाद फिलहाल वे बिहार में मुंगेर जिले के एक योगा स्कूल में योगा सिखाती हैं. भाग्यश्री

भाग्यश्री ने पहली बार बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने काम किया. सुपरहिट रही इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यु की फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. भाग्यश्री ने इसके अलावा कन्नड़, तेलगु, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि साल 2006 में उन्होंने फिल्म हमको दीवाना कर गए में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया लेकिन उनका बॉलीवुड करियर शुरुआत में ही डूब चुका था.

मिनीषा लांबा

मिनीषा लांबा ने साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘किडनैप’  और ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसी फिल्मों में  भी दिखाई पड़ीं. इसके बाद से उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से थम गया.

अंतरा माली

साल 1998 में फिल्म ढ़ूंढते रह जाओगे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंतरा माली के शायद ही किसी भी फिल्म के लिए जाना जाता हो. इसके बाद उन्होंने ‘प्रेम कथा’, ‘मिस्टर या मिस’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों में काम किया.  लेकिन उनका करियर कभी भी बेहतर नहीं रहा.

किम शर्मा

डर मोहब्बतें, तुमसे अच्छा कौन है, नेहले पे दहला और यकीन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं किम शर्मा को किसी भी ऐसी फिल्म के लिए नहीं पहचाना जाता जिसमें वे मुख्य भूमिका में हों. हालांकि किम ने फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ में बेहतरीन अभिनय किया लेकिन वे सिनेमा प्रमियों के दिलों में कभी भी जगह नहीं बना सकीं.

स्नेहा उलाल

साल 2005 में फिल्म लक्की में सलमान खान के साथ काम करने वाली स्नेहा उलाल को उनके एश्वर्या राय से मिलते जुलते चेहरे के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा आर्यन और बेजुबां इश्क जैसी फिल्में भी उनके हाथ लगीं. लेकिन स्नेहा को बड़े परदे पर लोगों का कुछ खास प्यार नहीं मिला और वे फिल्मों से दूर हो गईं.

शमिता शेट्टी

शमिता शेट्टी को बड़े परदे पर उतना पसंद नहीं किया गया जितना कि उनकी बहन शिल्पा शेट्टी को किया गया. उन्होंने मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है और बेवफा जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन शमिता को परदे पर लोगों से कुछ खास रेस्पांस नहीं मिला.

हंसिका मोटवानी

बचपन में कई सीरियल करने के बाद  फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम करने वाली हंसिका मोटवानी ने बड़े होकर फिल्म ‘बिंदास’ और ‘आप का सुरूर’ में काम किया. लेकिन ज्यादा फिल्में न मिलने के कारण वे फिलहाल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं.

रायमा सेन

रायमा सेन सबसे पहले फिल्म गॉडमदर में नजर आईं थीं. उसके बाद उन्होंने ‘दामन’, ‘फंटूश’ और ‘दस’ में काम किया. काफी कोशिशों के बाद भी रायमा का करियर कुछ खास नहीं रहा और आखिरकार उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

तनीषा मुखर्जी

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने फिल्म इश्शशशश… से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने ‘टैंगो चार्ली’, ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ में भी काम किया. लेकिन इसके बावजूद तनीषा लोकप्रियता के  मामले में काजोल के आस पास भी नहीं पहुंचीं.

Tags

Advertisement