दिलवाले: काजोल से बोले SRK, टुकुर-टुकुर देख टका-टक
दिलवाले: काजोल से बोले SRK, टुकुर-टुकुर देख टका-टक
18 दिसंबर यानी इस शुक्रवार रिलीज हो रही शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले' फिल्म के एक और गाने का वीडियो रिलीज हो गया है. शाहरुख मैचो मैन बनकर काजोल के साथ टका-टक डांस कर रहे हैं तो काजोल भी टुकुर-टुकुर थिरक रही हैं.
December 14, 2015 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. 18 दिसंबर यानी इस शुक्रवार रिलीज हो रही शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले’ फिल्म के एक और गाने का वीडियो रिलीज हो गया है. शाहरुख मैचो मैन बनकर काजोल के साथ टका-टक डांस कर रहे हैं तो काजोल भी टुकुर-टुकुर थिरक रही हैं.
गाने में शाहरुख और काजोल के साथ-साथ वरुण धवन और कृति सैनन भी बराबर नज़र आए हैं. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जिसे संगीत दिया है प्रीतम ने. गाने को आवाज अरिजित सिंह, कनिका कपूर, नेहा कक्कर, सिद्धार्थ महादेवन और नाकाश अजीज ने दिए हैं.
18 दिसंबर को पर्दे पर शाहरुख-काजोल की ‘दिलवाले’ की टक्कर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की ‘बाजीराव मस्तानी’ से हो रही है. इस साल की बड़ी फिल्मों में ये दो आखिरी फिल्में हैं जिनका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं.