राजनाथ सिंह ने दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से किया सम्मानित
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मौजूद थे.
December 13, 2015 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुबई. मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मौजूद थे.
दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य को पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा 26 जनवरी, 2015 के मौके पर की गई थी. लेकिन, जब अप्रैल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजेताओं को पद्म पुस्कार प्रदान किए तो दिलीप कुमार राष्ट्रपति भवन में आयोजित उस विशेष कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए. दिलीप कुमार को घर पर ही पुरस्कार से नवाजा जाएगा, इस बात का ऐलान उनके 93वें जन्मदिन पर हुआ था. इस मौके पर दिलीप कुमार का पूरा परिवार मौजूद था.
दिलीप कुमार को ‘आन’, ‘आग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘लीडर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है. उनकी लास्य फिल्म ‘किला’ (1998) थी.