Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ की ‘गीता फोगट’ के स्कूल पहुंचीं आमिर की पत्नी किरण

‘दंगल’ की ‘गीता फोगट’ के स्कूल पहुंचीं आमिर की पत्नी किरण

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की अगली फिल्म 'दंगल' में कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगट के बचपन का रोल कर रही चाइल्ड आर्टिस्ट जैरा वसीम को स्कूल से लंबी छुट्टी और स्पेशल टीचर देने के लिए उनका शुक्रिया अदा करने आमिर की पत्नी किरण राव संत पॉल्स इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल पहुंचीं.

Advertisement
  • December 11, 2015 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार आमिर खान की अगली फिल्म ‘दंगल’ में कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगट के बचपन का रोल कर रही चाइल्ड आर्टिस्ट जैरा वसीम को स्कूल से लंबी छुट्टी और स्पेशल टीचर देने के लिए उनका शुक्रिया अदा करने आमिर की पत्नी किरण राव संत पॉल्स इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल पहुंचीं.
 
किरण राव ने स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा. संत पॉल्स इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल ने ‘दंगल’ की शूटिंग के लिए जैरा वसीम को ना केवल कई दिनों की छुट्टी दी बल्कि उसे एक स्पेशल टीचर भी दिया ताकि उसकी पढ़ाई का नुकसान न हो. 
 
किरण राव ने कहा कि ये बहुत जरूरी और अच्छी बात है इसलिए वे प्रिंसिपल का आभार जताने खुद स्कूल गई थीं. स्कूल में बच्चों ने किरण का पारंपरिक स्वागत किया. आमिर खान की ‘दंगल’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

Tags

Advertisement