Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘डोला रे’ से ‘पिंगा’ की तुलना ना करें: माधुरी दीक्षित

‘डोला रे’ से ‘पिंगा’ की तुलना ना करें: माधुरी दीक्षित

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'पिंगा' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस गाने की तुलना भंसाली की फिल्म 'देवदास' के गाने 'डोला रे' से की जा रही है. लेकिन माधुरी दीक्षित ने का कहना है कि लोगों को 'डोला रे' की तुलना 'पिंगा' से नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
  • December 11, 2015 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना ‘पिंगा’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस गाने की तुलना भंसाली की ही फिल्म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे’ से की जा रही है लेकिन माधुरी दीक्षित का मानना है कि लोगों को ‘डोला रे’ की तुलना ‘पिंगा’ से नहीं करनी चाहिए. 
 
माधुरी ने कहा कि ‘मैंने अपने फैंस से यही कहा कि इन दोनों गानों में तुलना ना करें. गाना अच्छा है तो इसे एंजॉय करें. मैंने अभी तक ये गाना सुना नहीं है इसलिए इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकती.’ 
 
माधुरी ने आगे कहा कि ”पिंगा’ में दो महिलाएं डांस करके बाजीराव के लिए अपना प्यार दिखा रही हैं. मुझे यकीन है कि प्रियंका और दीपिका ने इसमें अच्छा काम किया होगा.’ 
 
‘बाजीराव’ के इस गाने ‘पिंगा’ को प्रियंका और दीपिका पर फिल्माया गया है और वहीं ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे’ को माधुरी और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया था. 

Tags

Advertisement