Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खान त्रिमूर्ति के फैन हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर प्रीतम

खान त्रिमूर्ति के फैन हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर प्रीतम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती का कहना है कि वे खान त्रिमूर्ति सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के फैन हैं. प्रीतम ने शाहरुख की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' में काम किया है औैर उसके अनुभव को बाटते हुए उन्होंने कहा कि 'तीनों खान में वाकई ऐसे जादुई गुण हैं.

Advertisement
  • December 11, 2015 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती का कहना है कि वे खान त्रिमूर्ति सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के फैन हैं. 
 
प्रीतम ने शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया है औैर उसके अनुभव को बाटते हुए उन्होंने कहा कि ‘तीनों खान में वाकई ऐसे जादुई गुण हैं. जो अपको उनका फैन बना देते हैं.’
 
प्रीतम आगे कहते हैं कि ‘मैंने तीनों खान के साथ ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. मैंने ज्यादातर शाहिद कपूर, रणबीर कपूर और इमरान हाशमी के साथ काम किया है.’  
 
प्रीतम ने बताया कि ‘एक वक्त ऐसा आया, जब मैं लगभग एक ही समय में तीनों खान की फिल्म परियोजनाओं से जुड़ा रहा. ये वो समय था जब ‘बजरंगी भाईजान’ पर काम को हफ्ता हुआ था. ‘दिलवाले’ का काम बीच में था और ‘दंगल’ पर काम शुरू हुआ.’
 

Tags

Advertisement