Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका बोलीं , रणवीर के सामने खुल कर मन की बात कर सकती हूं

दीपिका बोलीं , रणवीर के सामने खुल कर मन की बात कर सकती हूं

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की कपल्स लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. आज कल दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन में बिजी हैं. अपने रिलेशनशिप पर दीपिका ने कहना है कि 'रणवीर मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं.

Advertisement
  • December 10, 2015 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की कपल्स लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. आज कल दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के प्रमोशन में बिजी हैं.
 
अपने रिलेशनशिप पर दीपिका का कहना है कि ‘रणवीर मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं बहुत ही भावनात्मक और संवेदनशील हूं और असुरक्षित महसूस करने की वजह से जल्दी दुखी हो जाती हूं. मैं रणवीर के सामने अपने मन की कोई भी बात कह सकती हूं. मुझे उससे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती.’
 
दीपिका ने आगे कहा कि ‘मैं जानती हूं कि वो मुझे कभी तकलीफ नहीं पहुंचाएंगे. हमारे रिश्ता भरोसे और अंडरस्टैंडिंग का है. मैं उन्हें प्यार और उनकी इज्जत इसलिए करती हूं क्योंकि हमारे बीच एक दिव्य कनेक्शन है.’ 
 
वहीं रणवीर का कहना है कि ‘हमारी केमिस्ट्री के बारे में बात करने के लिए काफी कुछ है. जब हम साथ होते हैं तो ऑन-स्क्रीन जो होता है वो बेमिसाल है.’ 
 
फिल्म में रणवीर योद्धा ‘बाजीराव’ के रोल में हैं और दीपिका ने योद्धा की प्रेमिका ‘मस्तानी’ का किरदार निभा रही हैं. दोनों ने अब तक साथ में दो फिल्मों में काम किया है. इससे पहले भी दोनों संजय के निर्देशन में ही बनी फिल्म ‘रामलीला’ में साथ नजर आए थे. 
 
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement