Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर जारी, दो मॉडल्स होंगी घर की सदस्य

बिग बॉस: वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर जारी, दो मॉडल्स होंगी घर की सदस्य

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के दौर में रिपोर्टस के मुताबिक दो और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बार यह दो नाम और कोई नहीं बल्कि मॉडल गीजेल ठकराल और नोरा फतेही है. ऋषभ सिन्हा, पुनित वशिष्ट, कंवलजीत सिंह और प्रिया मलिक भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके है.

Advertisement
  • December 6, 2015 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के दौर में रिपोर्टस के मुताबिक दो और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बार यह दो नाम और कोई नहीं बल्कि मॉडल गीजेल ठकराल और नोरा फतेही है. ऋषभ सिन्हा, पुनित वशिष्ट, कंवलजीत सिंह और प्रिया मलिक भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके है.
 
मॉडल गीजेल ठकराल और दूसरी मोरक्को मूल की मॉडल और अभिनेत्री नोरा फतेही हैं जो बिग बॉस 9 में अपने ग्लैमर का तडक़ा लगाने आ रही हैं.
 
बता दें कि गीजेल को साल 2013 में क्रिकेटर युवराज सिंह से खबरों में जाना जा चुका है. वे लाइफ ओके के शो वेलकम और सर्वाइवर इंडिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. जल्दी ही गीजेल मस्तीजादे और क्या सुपरकूल हैं हम 3 में दिखाई देंगी. वहीं मोरोक्को से आईं नोरा फतेही दक्षिण की फिल्मों में जाना माना नाम हैं. हाल ही में वो ‘बाहुवली’ के एक गाने में भी नजर आई थीं.

Tags

Advertisement