नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनावत ने कहा है कि फिल्म बनाना एक बिजनेस है जिसका मकसद लोगों का मनोरंजन करना है चैरिटी के लिए फिल्म नहीं बनती हैं.
दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट में कंगना से जब पूछा गया कि क्या वो चैरिटी के लिए फिल्म बनाने की सोच रही हैं तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिल्म निर्माण का व्यवसाय परोपकार का मंच है. हम अन्य लोगों की तरह ही कई महत्पवपूर्ण उद्देश्यों के लिए योगदान दे सकते हैं और हम ऐसा करते भी हैं. कई बार हम इस बारे में बोलते हैं और कई बार नहीं. आप चैरिटी के लिए फिल्म नहीं बना सकते.”
एचटी लीडरशिप सम्मिट में कंगना के अलावा पैनल चर्चा में अभिनेत्री करीना कपूर और फिल्मकार इम्तियाज अली भी थे. इम्तियाज ने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े लोग बहुत कम चैरिटी करते हैं.