‘दिलवाले’ के नए गाने ‘जनम-जनम’ में दिखा शाहरुख-काजोल का रोमांस
‘दिलवाले’ के नए गाने ‘जनम-जनम’ में दिखा शाहरुख-काजोल का रोमांस
बॉलीवुड स्टार शाहरुख-काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का नया सॉन्ग 'जनम-जनम' रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है.
December 3, 2015 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का नया सॉन्ग ‘जनम-जनम’ रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है.
ये इस का तीसरा सॉन्ग है. इस सॉन्ग को प्रीतम दा ने म्यूजिक और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. शाहरूख काजोल को सालों बाद यूं देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस महीने 18 दिसंबर को रिलीज होगी.