Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर-आयुष्मान ने अर्जुन को अर्जेंटीना से वापस लौटने कहा

रणवीर-आयुष्मान ने अर्जुन को अर्जेंटीना से वापस लौटने कहा

बॉलीवुड में डबस्मैश बनाना आम होता जा रहा है. कोई ना कोई सेलेब्स डबस्मैश बनाकर आए दिन पोस्ट करता ही रहता है. अब रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर डबस्मैश बनाकर अर्जुन कपूर को डेडिकेट किया है.

Advertisement
  • December 3, 2015 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड में डबस्मैश बनाना आम होता जा रहा है. कोई ना कोई सेलेब्स डबस्मैश बनाकर आए दिन पोस्ट करता ही रहता है. अब रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर डबस्मैश बनाकर अर्जुन कपूर को डेडिकेट किया है.
 
इस डबस्मैश में रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना शाहरुख-काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाना ‘घर आजा परदेसी’ पर मूव करते नज़र आ रहे हैं. दोनों ने इसे अर्जुन कपूर के लिए बनाया है. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा है, “ए वैरी स्पेशल मैसेज फॉर यू बाबा. #BringArjunHome”
 
अर्जुन कपूर इस समय रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सातवें सीजन की शूटिंग करने अर्जेंटीना गए हैं. रणवीर चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज के वक्त अर्जुन उनके साथ मुंबई में हों.

Tags

Advertisement