मुंबई. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में फिल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवॉर्ड्स ऑर्गनाइज किया गया. इस मौके पर सोनम कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीज समेत कई सेलेब्स स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुए.
इवेंट में सोनम कपूर को मोस्ट स्टाइलिश स्टार फीमेल चुना गया. जैकलीन फर्नांडीज बनीं इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन तो आलिया भट्ट को ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
स्टाइल अवॉर्ड के रेड कारपेट पर सोनम कपूर डिजाइनर माइकल किनको के पिंक फलुफ्फी गाउन में दिखाई दीं. जैकलीन फर्नांडीज को शेडी जैन एलडीने के शिमरी लॉन्ग गाउन में दिखीं और आलिया भट्ट गेओर्गेस चक्र के ब्लैक गाउन में स्पॉट हुईं.
शाहरुख खान, रेखा, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा खान, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, सनी लियोनी, नेहा धूपिया, अदिति राव हैदरी, दीया मिर्जा समेत कई स्टार्स शो के रेड कारपेट पर नजर आए. शाहरुख खान को मोस्ट ग्लैमरस स्टार चुना गया तो रेखा टाइमलेस ग्लैमर एंड स्टाइल आइकन बनीं.