असहिष्णुता' के मुद्दे पर शाहरुख खान ने आमिर खान का साथ देते हुए कहा कि आमिर के बयान को गलत दिखाया गया है. एक निजी चैनल से बातचीत पर शाहरुख ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि ' यहां कुछ भी कहा जाए तो कई बार लोग बेवजह परेशान करते हैं. अगर ऐसे लोगों को जवाब न दिया जाए तो वो गालियां देना शुरू कर देते हैं. मुझे नहीं लगता कि यहां किसी को अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है.'