Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एंजेलिना का मजाक उड़ाना पसंद करते हैं बैड्र पिट और बच्चे

एंजेलिना का मजाक उड़ाना पसंद करते हैं बैड्र पिट और बच्चे

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली का कहना है कि उनके बच्चे उन्हें अजीब मानते हैं और उनका मजाक उड़ाना पसंद करते हैं.

Advertisement
  • December 1, 2015 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली का कहना है कि उनके बच्चे उन्हें अजीब मानते हैं और उनका मजाक उड़ाना पसंद करते हैं. ‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक करियर के मामले में पेशेवर रुख अपनाने वाली एंजेलिना का कहना है कि जब भी वे अपने घर में होती हैं तो उनके पति बैड्र पिट और उनके 6 बच्चे उनकी पर्सनालिटी का दूसरा ही रुप देखते हैं.  
 
एंजेलिना का कहना है कि ‘वे सोचते हैं कि मैं अजीब हूं. ठीक है, वे ऐसा सोच सकते हैं. मेडोक्स मेरे साथ कई बार लिखने के बारे में बात करता है जैसे कि वे सोचता ही ना हो कि मैं इसमें बेहद खराब हूं. विवियन इस बात से बेहद खुश हैं कि एक पांडा फिल्म में मैं बाघ हूं.’
 
जॉली का आगे कहना है कि ‘लेकिन वे एक छोटी सी बच्ची है. वे बहुत प्यारी हैं. मेरा मतलब है कई बार मैं बिल्कुल शांत हो सकती हूं, लेकिन वे मुझसे उलझना चाहते हैं. वे मेरा मजाक बनाना चाहते हैं. मैं छोटी सी मां होती हूं.’

Tags

Advertisement