Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 102 NOT OUT Trailer: पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोडना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर को भेजेंगे वृद्धाश्रम

102 NOT OUT Trailer: पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोडना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर को भेजेंगे वृद्धाश्रम

102 NOT OUT Trailer: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. फिल्म में अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. वह पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने का रिकॉर्ड तोडऩा और अपने बेटे ऋषि कपूर को वृद्धाआश्रम भेजना चाहते हैं. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया हैं जो 4 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
102 NOT OUT Trailer
  • March 28, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के पोस्टर के साथ फैंस के बीच उत्साह पैदा करने के बाद, ‘102 नॉट आउट’ के निर्माता, अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. मजेदार डायलॉग्स के साथ पैक, ‘102 नॉट आऊट’ में अमिताभ पहली बार 102 साल के कैरेक्टर में दिखेंगे जबकि ऋषि 75 साल के अमिताभ के बेटे का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी पिता पुत्र के बीच के प्यार के बारे में हैं. अब तक ऐसा देखा गया हैं कि बच्चें अपने माता पिता को बुढ़े होते ही वृद्दाआश्रम भेजने लगते हैं, लेकिन अमिताभ और ऋषि की इस फिल्म में उल्टा हो रहा है. बेटे ऋषि कपूर को पिता अम‍िताभ वृद्धाश्रम भेजने वाले हैं. फिल्म में अमिताभ पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोडऩा चाहते हैं. ट्रेलर में अम‍िताभ और ऋष‍ि अपने अरने बुढ़ापे को एन्‍जॉय करते नजर आ रहे हैं.

अम‍िताभ मस्‍ती में बाजा बजा रहे हैं और नाच रहे हैं, तो ऋष‍ि योगा करते दिखाई दे रहे हैं.दोनों एक दूसरे के साथ बीच रास्‍ते में बार‍िश में भी नाचते नजर आ रहे हैं. इस मस्‍ती भरे माहौल के बीच उनकी भावनाएं भी हैं, जो बीमार होने पर एक दूसरे का ख्‍याल रखना जानते हैं. 102 नॉट आउट के टीजर में अम‍िताभ का बस एक डायलॉग था. अम‍िताभ कहते हैं क‍ि एक बेटे को वृद्धाश्रम भेजने वाला मैं पहला बाप बनूंगा. ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन को लेकर टीम ने एक मजेदार स्ट्रेटेजी अपनाई थी. अमिताभ ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए बताया कि फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा जहां एक अंडा मिलेगा जिसे फैंस को जल्द से जल्द फोड़ना है. इस अंडे के टूटते ही फैंस फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं.

102 नॉट आउट का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, बाप अमिताभ बच्चन कूल तो बेटा ऋषि कपूर ओल्ड स्कूल

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की ये फोटो

Tags

Advertisement