अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. फिल्म में अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और ऋषि कपूर 75 साल के बेटे का. निर्माता फिल्म से अपना पहला गाना जल्द ही रिलीज करने वाले है लेकिन उससे पहले ही उन्होंने फिल्म से अमिताभ बच्चन की एक फोटो शेयर की है जिसमें अमिताभ काफी मजे में लग रहे है.
मुंबई. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद फिल्म 102 नॉट आउट से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर काफी मनोरंजक हैं जिसे देख फैंस में भी अमिताभ की इस फिल्म का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा हैं. फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते को बताता है. जहां सीनियर बच्चन 102 साल के पिता का किरदार निभा रहे हैं, ऋषि 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे है और एक दूसरे की कमजोरियों के साथ कैसे घुलते मिलते हैं, कहानी इसी के बारे में है. मेकर्स ट्रेलर के साथ दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाने में कामयाब रहे लेकिन अब वह और एक सरप्राइज के साथ तैयार है. निर्माता अपने पहले गाने “बच्चें की जान” को जल्द ही रिलीज करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने गाने से एक फोटो शेयर किया है जो केवल अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है.
लेकिन इस ट्रैक का मुख्य आकर्षण सिर्फ अमिताभ ही नहीं, बल्कि गाने की पीछे की आवाज भी है. पहली बार अरिजीत सिंह को बिग बी के लिए गाते हुए सुना जाएगा. अपने रोमांटिक गानों के लिए फेमस अरिजीत इस बार कोई ऐसा गाना नहीं गाने वाले हैं. ये गाना काफी मजेदार, मस्ती भरा और ऐसा होगा जो आपको डांस करने पर मजबूर करेगा. अरिजीत के साथ ही गाने को संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट ने कंपोज किया है. फिल्म 102 नॉट आउट 4 मई को रिलीज होगी. उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित 102 नॉट आउट इसी नाम के एक नाटक से प्रेरित है. अब तक ऐसा देखा गया हैं कि बच्चें अपने माता पिता को बुढ़े होते ही वृद्दाश्रम भेजने लगते हैं, लेकिन अमिताभ और ऋषि की इस फिल्म में उल्टा हो रहा है.
T 2770 –
YO! #BachcheKiJaan loge kya? Usse pehle gaana toh sun lo! @Chintskap a lovely love letter! now playing on @saregamaglobal https://t.co/Lhfe9NmaNU @umeshkshukla @SonyPicsIndia #TreeTopEntertainment @JimitTrivedi06 @raiisonai @salim_merchant @Sulaiman #102NotOut pic.twitter.com/1xo8uTVvb5— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2018
जन्मदिन विशेष : जब शादी से पहले ही अमिताभ बच्चन और जया बन गए थे बिजनेस पार्टनर