New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उम्दा खिलाड़ी स्मृति मंधाना और भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसकी जानकारी पलाश मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना के साथ पोस्ट शेयर कर दी है.
कौन हैं पलाश मुच्छल ?
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के ब्वॉयफ्रैंड पलाश मुच्छल भारतीय फिल्म जगत जगत में जाने माने फिल्म निर्माता और संगीतकार हैं. पलाश मुच्छल मूल रूप से इंदौर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और 2006 में मुंबई चले गए. उसके बाद उन्होंने एक अभिनेता के रूप में कुछ विज्ञापनों में काम किया और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य भूमिका में भी काम किया.
17 साल की उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए ‘तू ही है आशिकी’ और ‘पार्टी तो बनती’ जैसे गाने भी बनाए, और पलाश ने बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम भी दर्ज कराया. उन्होंने टी-सीरीज, जी म्यूजिक कंपनी और पाल म्यूजिक के लिए 40 से अधिक म्यूजिक वीडियो का निर्देशन भी किया है. हाल ही में पलाश मुच्छल ने रिक्शा वेब सीरीज को डाइरेक्ट किया है.
बॉलीवुड से आ रही प्रतिक्रियाएं
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना पिछले पांच सालों से रिश्ते में हैं. स्मृति मंधाना का मैच जिस जगह होता है, वहां पलाश को उन्हें चीयर करते हुए स्टेडियम में देखा जाता है. पलाश मुच्छल द्वारा सोशल मीडिया पर स्मृति के साथ जो पोस्ट किया है उस कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. जिसमें रुबीना दिलैक, पलक मुच्छल, पार्थ समथान और खुद स्मृति मंधाना ने पोस्ट पर कमेंट किया है.