मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि वे अपनी जिंदगी में मदर टेरेसा से ज्यादा पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इन्स्पायर्ड रहे हैं. वर्मा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गन्स एंड थाइज : द स्टोरी ऑफ माय लाइफ’ की लॉन्चिंग के दौरान ऐसा बयान देकर सबको चौंका दिया.
क्यों पसंद है टोरी ब्लैक
वर्मा के मुताबिक, “मैं मदर टेरेसा को नहीं जानता, क्योंकि मैंने चैरिटी या वेलफेयर के लिए काम नहीं किया. इसलिए मैं मदर टेरेसा से ज्यादा पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इन्स्पायर्ड रहा.” बता दें कि टोरी ब्लैक अमेरिका की पोर्न स्टार हैं. रामू के अनुसार, “मैंने टोरी का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में जाने के अपने फैसले पर बात की थी. मैंने इससे ज्यादा साफगोई नहीं देखी. पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को दूसरे लोग हिकारत की नजर से देखते हैं. ऐसे में, खुद को इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ बताने के लिए काफी हिम्मत चाहिए. मुझे यह मानने में कोई दिक्कत नहीं कि मैं पोर्न देखता हूं.” टोरी ब्लैक के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, चीनी स्टार ब्रूस ली, अमिताभ बच्चन और कुछ गैंगस्टर्स को रामू अपनी जिंदगी में अहम मानते हैं.