नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का कहना है कि सेलिब्रिटी लोग सबसे ज्यादा बदनाम होते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने यह विचार ब्लॉग पर लिखकर जाहिर किया है.
बता दें कि देश में बढ़ती ‘असहिष्णुता’ पर चिंता प्रकट करने के कारण इस समय शाहरुख खान और आमिर खान को बहुत निंदा झेलनी पड़ रही है. इसी कारण अमिताभ ने ये लिखा है कि, ‘पूरी दुनिया में हम सबसे चर्चित और ज्यादा फोटो खिंचवाने वाले लोग हैं, इसलिए हम सबसे ज्यादा बदनाम भी हैं. हमारे लिए यह चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि आलोचना झेलनी की प्रैक्टिस हमने बहुत पहले से कर रखी है.’
इसके साथ ही बिग बी अपने फैन्स को अपना विस्तृत परिवार बताते हैं. ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स के लिए लिखा है कि, ‘मिस्र ट्विटर ग्रुप के 11 लोग समारोह में मेरे साथ हैं और इन फैन्स ने तोहफों से मेरा घर भर दिया है और ये मेरे लिए परिवार से बढ़कर हैं.
IANS