ज़रीन नहीं, डेजी भी नहीं, फिर भी हॉट है ‘HS-3’ का ये गाना
ज़रीन नहीं, डेजी भी नहीं, फिर भी हॉट है ‘HS-3’ का ये गाना
बॉलीवुड की बोल्ड फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का एक और गाना 'नींदे खुल जाती हैं' रिलीज हो गया है. ये एक पार्टी सॉग है. करन ग्रोवर पर फिल्माए इस गाने में ना ज़रीन खान हैं और ना ही डेजी शाह लेकिन फिर भी ये गाना फिल्म के बाकी गानों की तरह हॉट और सेक्सी है.
November 28, 2015 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ का एक और गाना ‘नींदे खुल जाती हैं’ रिलीज हो गया है. ये एक पार्टी सॉग है. करन ग्रोवर पर फिल्माए इस गाने में ना ज़रीन खान हैं और ना ही डेजी शाह लेकिन फिर भी ये गाना फिल्म के बाकी गानों की तरह हॉट और सेक्सी है.
इस गाने में करण के साथ पूजा गुप्ता हैं जिन्हें फिल्म ‘फालतू’ और ‘गो गोवा गोन’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इस गाने को मीट ब्रदर्स ने कम्पोज किया है जिसे मीका सिंह और कनिका कपूर ने गाया है.