Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बड़े पर्दे पर सिर्फ शाहरुख-काजोल की जोड़ी पसंद: फराह खान

बड़े पर्दे पर सिर्फ शाहरुख-काजोल की जोड़ी पसंद: फराह खान

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान भी बड़े पर्दे पर शाहरूख और काजोल का जलवा देख मंत्रमुग्ध हो जाती हैं. बॉलीवुड की इस शानदार जोड़ी के साथ फराह खान कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • November 26, 2015 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान भी बड़े पर्दे पर शाहरूख और काजोल का जलवा देख मंत्रमुग्ध हो जाती हैं.  बॉलीवुड की इस शानदार जोड़ी के साथ फराह खान कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
 
फराह ‘वियान मोबाइल’ लॉन्च पर गई थीं. जहां फराह ने कहा, ”शाहरूख की फिल्म ‘दिलवाले’ मेरी फिल्म है. मैंने शाहरूख और काजोल के साथ ‘दिलवाले’ फिल्म के ‘गेरूआ’ गाने की शूटिंग आइसलैंड में की है. जब मेरे जैसा इंसान उनका कायल हो सकता है तो यकीनन उनके जादू से आम लोग भी प्रभावित होंगे.”
 
‘वियान मोबाइल’ का नाम शिल्पा शेट्टी और उनके उद्योगपति पति राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे वियान के नाम पर रखा गया है. निर्देशक फराह खान ने इस मौके पर शिल्पा की तारीफ करते हुए कहा कि वे समय के साथ और निखर गई हैं. निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में वरूण धवन और कृति सनोन भी हैं. फिल्म 18 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Tags

Advertisement