नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ने जमकर तारीफ बटोरी थी. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म उनके जन्मदिन के मौके पर 15 फरवरी, 2008 को रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म के 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के दस साल पूरे होने पर आशुतोष ने कहा यह एक खुशनुमा एहसास है कि फिल्म ‘जोधा अकबर’ अभी भी दर्शकों को आकर्षित करती है. इसके साथ ही गोवारिकर ने ट्विटर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म से जुड़ी एक अनसीन फोटो शेयर की है.
आशुतोष गोवारिकर ने इस पोस्टर के साथ लिखा, ‘यह वास्तव में एक खुशनुमा एहसास है कि ‘जोधा अकबर’ आज भी दर्शकों को आकर्षित करती है. न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी. मैं इतना प्यार लुटाने के लिए आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आपके साथ एक रिलीज नहीं हुए पोस्टर को साझा कर रहा हूं. ‘जोधा अकबर’ के दस साल.’
इसके अलावा फिल्ममेकर ने सेट की अनसीन तस्वीरें भी जारी की हैं. जहां शूटिंग पर ऐश्वर्या राय से मिलने अमिताभ बच्चन पहुंचे थे. 10 साल पुरानी आगरा के किले की इस तस्वीर में आशुतोष के साथ ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य फोटो में ऐश्वर्या-अभिषेक, सुनीता-आशुतोष और ऋतिक-सुजैन दिख रहे हैं.
बॉलीवुड के इन स्टार्स का नहीं जानते होंगे ये राज, चाहे तो शर्त लगा लो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…