जोधा अकबर आशुतोष गोवारिकर के जन्मदिन के मौके पर 15 फरवरी, 2008 को रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म के 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के दस साल पूरे होने पर आशुतोष ने कहा यह एक खुशनुमा एहसास है कि फिल्म 'जोधा अकबर' अभी भी दर्शकों को आकर्षित करती है. इसके साथ ही गोवारिकर ने ट्विटर पर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म से जुड़ी कुछअनसीन फोटो शेयर की है.
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ने जमकर तारीफ बटोरी थी. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म उनके जन्मदिन के मौके पर 15 फरवरी, 2008 को रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म के 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के दस साल पूरे होने पर आशुतोष ने कहा यह एक खुशनुमा एहसास है कि फिल्म ‘जोधा अकबर’ अभी भी दर्शकों को आकर्षित करती है. इसके साथ ही गोवारिकर ने ट्विटर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म से जुड़ी एक अनसीन फोटो शेयर की है.
आशुतोष गोवारिकर ने इस पोस्टर के साथ लिखा, ‘यह वास्तव में एक खुशनुमा एहसास है कि ‘जोधा अकबर’ आज भी दर्शकों को आकर्षित करती है. न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी. मैं इतना प्यार लुटाने के लिए आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आपके साथ एक रिलीज नहीं हुए पोस्टर को साझा कर रहा हूं. ‘जोधा अकबर’ के दस साल.’
It's truly an exhilarating feeling that #JodhaaAkbar is still appealing to audiences today. Not only in India but Internationally too!
And I'd like to take this opportunity to THANK YOU for giving it so much love.
Sharing with you an UNRELEASED POSTER! #10YearsOfJodhaaAkbar pic.twitter.com/kudyvlEMoP— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) February 15, 2018
इसके अलावा फिल्ममेकर ने सेट की अनसीन तस्वीरें भी जारी की हैं. जहां शूटिंग पर ऐश्वर्या राय से मिलने अमिताभ बच्चन पहुंचे थे. 10 साल पुरानी आगरा के किले की इस तस्वीर में आशुतोष के साथ ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य फोटो में ऐश्वर्या-अभिषेक, सुनीता-आशुतोष और ऋतिक-सुजैन दिख रहे हैं.
UNRELEASED PICS!
When the REAL life Emperor & King met the REEL life Emperor!
On the MAGNIFICENT set of Agra Fort!
2nd pic is on completion of shoot!@srbachchan @anilkapoor @iHrithik @sussannekroshan @juniorbachchan #AishwaryaRaiBachchan #SunitaGowariker #10YearsOfJodhaaAkbar pic.twitter.com/MshwlRdRIz— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) February 15, 2018
बॉलीवुड के इन स्टार्स का नहीं जानते होंगे ये राज, चाहे तो शर्त लगा लो
https://www.youtube.com/watch?v=Qwpyb6o_oqw