Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Instagram 10 Year Challenge: 10 सालों में नहीं बदली हैं सोनम कपूर- बिपाशा बसु सहित कई अभिनेत्रियां, शेयर की फोटो

Instagram 10 Year Challenge: 10 सालों में नहीं बदली हैं सोनम कपूर- बिपाशा बसु सहित कई अभिनेत्रियां, शेयर की फोटो

10 Year Challenge:10 सालों में नहीं बदली हैं सोनम कपूर-बिपाशा बसु सहित कई अभिनेत्रियां, 10 Year Challenge में अपनी फोटो शेयर करते हुए सभी ने बताए अपने फिट रहने के राज.

Advertisement
Instagram 10 Year Challenge
  • January 16, 2019 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Instagram 10 Year Challenge: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. अभी #kikichallenge ठीक से खत्म भी नहीं हुआ कि सोशल मीडिया फिर से कुछ नया लेकर आ गया है. सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अभी #10yearchallenge ट्रेंड वायरल है. फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो फेसबुक हो या फिर ट्वीटर .

Instagram 10 Year Challenge में अबतक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई एक्ट्रेसस ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बॉलीवुड की बात करें तो अबतक सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, श्रूति हसन, दिया मिर्जा, डायना पेंटी, बिपाशा बसु सहित कई अभिनेत्रियां अब तक इस ट्रेंड में अपनी अपनी फोटो शेयर कर चुकीं है तो वही मंदिरा बेदी, मिनी माथुर ,अनीता हसनंदानी भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुकीं हैं.

सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड एक भूरे रंग के अंडे की फोटो को इंस्टाग्राम पर अबतक के सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले फोटो बनने के बाद शुरु हुआ. दरअसल इस अंडे की फोटो ने काइली जेनर के सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले फोटो को भी पछाड़ दिया था. Instagram 10 Year Challenge में लोग अपनी 10 सालों के गैप को दिखाती दो तस्वीरें लगा रहे हैं. पहली तस्वीर 10 साल पहले की और दूसरी तस्वीर अभी की होती है. और इन तस्वीरों पर ये सेलेब्स पिछले दस सालों में अपने अंदर आए चेंजेज को बता भी रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BsrDsqwlNuk/

सोनम ने अपने इस पोस्ट पर लिखा है कि क्या आपको लगता है कि मुझमें मेरे डैड के जीन्स हैं.

https://www.instagram.com/p/BsrvV4ZFZ7k/

बिपाशा कहती हैं कि पिछले दस सालों में जिंदगी बहुत दौर से गुजरी और उन्होने अपनी लाइफ के इंज्वाय किया है.

https://www.instagram.com/p/BspkR1mAr2u/

डायना ने अपने इस पोस्ट पर लिखा है कि बहुत कुछ नहीं बदलता है,जैसे ब्लैक एंट वहाइट फिल्टर.

https://www.instagram.com/p/BssQgjChzjV/

https://www.instagram.com/p/BspHd3qBpyK/

https://www.instagram.com/p/Bsqb3RLHoTu/

https://www.instagram.com/p/BsryZ6kgmX_/

https://www.instagram.com/p/Bsr3HOKgxdi/

https://www.instagram.com/p/Bsr5LGLHfCI/

https://www.instagram.com/p/BsoogDXBtxr/

सोशल मीडिया का ये लेटेस्ट ट्रेंड सिर्फ बॉलीवुड तक ही नहीं सीमित है बल्कि कई हॉलीवुड सेलेबिर्टिज भी इस नए ट्रेन्ड में शामिल हो चुकीं हैं जिनमें एनी हैथवे, कार्डी बी और केट बेकिंसेल शामिल हैं. आने वाले दिनों में और कई सेलेब्स के इस सोशल मीडिया ट्रेंड में शरीक होनेकी उम्मी की जा रही है.

Tags

Advertisement