शाहरुख खान एक सफल एक्टर, प्रोड्यूसर, पिता और पति है. दिल्ली से मुंबई तक का सफर उन्होंने कैसे तय किया इस बारे में शाहरुख अक्सर कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं लेकिन फिर भी फैंस उनके ऑफ स्कीन नेचर को जानना चाहते हैं. शाहरुख के साथ काम कर चुकी उनकी पूर्व कर्मचारी ने फैंस के ऐसे ही सवालों के जवाबों का खुलासा किया है.
मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस उनकी हर छोटी से छोटी बाते और आदतों को जानने के लिए हमेशा उत्सक रहते हैं. एक्टर, प्रोड्यूसर, पिता और पति के रुप में शाहरुख ने हमेशा अपने आप को साबित किया है. ऑनस्क्रीन तो फैंस ने शाहरुख को रोमांस करते खूब देखा लेकिन फैंस हमेशा इसमें दिलचस्पी रखते हैं कि आखिर शाहरुख ऑफ स्क्रीन कैसे हैं. उनके घर में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया हैं.
1. वह सुपरस्टार है और यह 21 वीं सदी है, लेकिन वह हमेशा मेरी जैसी किसी भी एक औसत महिला कर्मचारी के लिए दरवाजा खोलेंगे और उन्हें पहले जाने देंगे. वह एक जेंटलमैन है.
2. हर सुबह जब वह अपनी कार से निकलते है, तो वह जानते है कि कुछ प्रशंसकों उनका दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहे हैं. वह मुस्कुराते हुए उनको हाथ हिलाते हैं. वह कभी अपने प्रशंसकों से प्यार बढ़ाने का मौका नहीं गंवाते.
3. हमें उनसे बिना पूछे उनके ‘फैमिली टाइम’ को रद्द करने या बदलने की अनुमति नहीं थी, जब तक कि वह बिल्कुल भी जरुरी न हो. जब भी उनके बच्चे भारत में होंते है, वो दिन उन्हीं के लिए होता है. और उन्हीं के लिए वह मैकडोनाल्ड्स और पिज्जा हट में खाने जाते है. यह साबित करता है कि वह अपने बच्चों के सबसे अच्छे पिता और दोस्त हैं.
4. दिल्ली वालों को सीता राम दिवान चंद के छोले भटूरे बहुत पंसद हैं. जब मैं दिल्ली से मुंबई लौटी तो मैंने अपने लिए 2 प्लेटें लाई थीं. जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसे खाने की काफी साल से इच्छा हो रही थी. मुझे लगा वह मजाक कर रहे हैं लेकिन वह मज़ाक नहीं था. वह असल में मेरे सारे छोले भटुरे खा गए.
5. वह उन लोगों के लिए एक अच्छा दोस्त है जो उनके प्रति वफादार रहे हैं वह उनके उतने ही करीब हो जाते है.
6. वह असल जिंदगी में एक सच्चे प्रेमी हैं, क्योंकि उन्होंने उसी एकमात्र महिला गौरी खान से शादी की जिनसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले प्यार करते थे.
7. उनके बचपन के बहुत सारे दोस्त अब भी उनके परिवार की ही तरह हैं, जो उनकी प्रोड्क्शन कंपनी रेड चिलीज में ऊंचे पदों पर हैं या फिर शाहरुख के कारोबार में निवेशक हैं.
8. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका दिन कब शुरू होता है, लेकिन वह हमेशा हर काम में 2 घंटे लेट होते है. यह आम तौर पर नहीं होता क्योंकि वह अपनी वैन में आराम करते हैं या देर से उठते हैं. एक दिन में 24 घंटे उनके लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि वे इससे ज्यादा काम कर लेते हैं.
9. वह केवल ज्यादा पढ़े लिखे ही नहीं हैं बल्कि, उन्हें हर लेटेस्ट न्यूज के बारे में अपडेट होता है. हर सुबह 3 अलग-अलग न्यूजपेपर के 3 सेट उनके स्टडी रुम, कार्यालय और कार में उनके लिए तैयार रहते हैं. वह ट्रेवलिंग के समय अपने टैब पर लगातार अपडेट देखते है. वह ई-बुक्स और बॉयोग्राफी और कविता पढ़ने का भी शौक है.
10. एक छोटा विभाग उनके सभी धर्मार्थ कार्यों को संभालता है और यह सुनिश्चित करता है कि शाहरुख के नाम के तहत वादा किए गए किसी भी सामान या भुगतान के दौरान कोई देरी या समस्या नहीं है. उनके पास चैरिटी के लिए एक विशेष विभाग है. उनके इस काम के लिए कोई पीआर या मैनेजर नहीं है इसलिए इस प्रकार उनकी गतिविधियां शायद ही कभी मीडिया में आईं हो.
सुहाना खान एक बार फिर हुईं ट्रोल, बॉडी शेप पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट