बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म पैडमैन को रिलीज हुए आज पूरे 1 साल हो गए हैं.इस खास मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर सेनेटरी पैड हाथ में लेकर एक फोटो शेयर की है.थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं.पैडमैन एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है.इस फिल्म में अक्षय कुमार,राधिका आप्टे, सोनम कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.यह फिल्म रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म थी.जी हां यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की कहानी से प्रेरित थी. मुरुगनथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जिससे वह सेनेटरी पैड बनाते हैं.इनके इस अविष्कार के लिए इनको पदम क्षी पुरस्कार से भी नवाजा गया था और पैडमैन की कहानी इस स्टोरी के इर्द-गिर्द घुमती हैं.
ट्विंकल खन्ना फिल्मों के निर्देशन किया करने के साथ-साथ कई किताबें भी लिखी हैं. खास बात यह है कि इनकी एक दूसरी किताब डा लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद का आखिर चैप्टर इस फिल्म से जुड़ा हुआ है. अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना निर्देशन और लेखन के क्षेत्र में आने से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म मेला, बादशाह में भी ट्विंकल ने बेहतरीन अभिनय किया है. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने ट्विंकल के साथ एक एड भी किया था.
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…