Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 1 Year of Padman: पैडमैन के एक साल पूरा होने की खुशी में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने शेयर की कुछ यादगार फोटो

1 Year of Padman: पैडमैन के एक साल पूरा होने की खुशी में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने शेयर की कुछ यादगार फोटो

1 Year of Padman: अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन ने आज यानी 9 फरवरी रिलीज हुए एक साल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर हाथ में पैड लिए हुए एक फोटो शेयर की है.इस फोटो में अक्षय कुमार काफी खुश लग रहे हैं.इस फिल्म में राधिका आप्टे और अक्षय कुमार ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. यह फिल्म रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म है.

Advertisement
1 Year of Padman:
  • February 9, 2019 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म पैडमैन को रिलीज हुए आज पूरे 1 साल हो गए हैं.इस खास मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर सेनेटरी पैड हाथ में लेकर एक फोटो शेयर की है.थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं.पैडमैन एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है.इस फिल्म में अक्षय कुमार,राधिका आप्टे, सोनम कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.

अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.यह फिल्म रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म थी.जी हां यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की कहानी से प्रेरित थी. मुरुगनथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जिससे वह सेनेटरी पैड बनाते हैं.इनके इस अविष्कार के लिए इनको पदम क्षी पुरस्कार से भी नवाजा गया था और पैडमैन की कहानी इस स्टोरी के इर्द-गिर्द घुमती हैं.

https://www.instagram.com/p/Btpk-P9H9qw/

ट्विंकल खन्ना फिल्मों के निर्देशन किया करने के साथ-साथ कई किताबें भी लिखी हैं. खास बात यह है कि इनकी एक दूसरी किताब डा लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद का आखिर चैप्टर इस फिल्म से जुड़ा हुआ है. अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना निर्देशन और लेखन के क्षेत्र में आने से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.  फिल्म मेला, बादशाह  में भी ट्विंकल ने बेहतरीन अभिनय किया है. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने ट्विंकल के साथ एक एड भी किया था. 

Akshay Kumar Fan Arrested: गूगल से पता निकाल कर अक्षय कुमार के घर में घुसे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Akshay Kumar Sonam Kapoor Sooryavanshi: पैडमैन के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर करेंगी रोमांस !

Tags

Advertisement