नई दिल्ली, Sri Devi Death Anniversary आज बॉलीवुड की चाहिती अभिनेत्री श्री देवी के निधन को लेकर पूरे 4 साल हो चुके हैं. जिसपर आज उनकी दोनों बेटियों ने उनके साथ पुरानी तस्वीरें साझा कर दुःख और प्यार जताया है.
जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया दिवंगत श्री देवी के लिए एक पोस्ट लिख कर साझा किया है. जो काफी भावुक है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और माँ श्री देवी की साथ में एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपनी ज़िन्दगी के ज़्यादा साल आपके साथ बिताए हैं, मुझे इस बात से नफरत है कि एक और साल आपके बिना जुड़ गया. मुझे उम्मीद है की माँ हमने आपको गर्व महसूस करवाया होगा. क्योंकि शायद एक यही चीज़ है जो हमे ज़िन्दगी में आगे लेकर जा रही है. आपसे हमेशा प्यार करेंगे.’
जाह्नवी के इस भावुक पोस्ट पर कई सितारे आपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां जाह्नवी की इस पोस्ट पर उनके परिवार से अंशुला कपूर, सुनीता कपूर और संजय कपूर कमेंट कर रहे हैं. उनके कमैंट्स पर जाह्नवी भी काफी प्यार लूटा रहीं हैं. श्री देवी की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया था. जिसमें सबसे ज़्यादा असर उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी को हुआ था. लेकिन समय के साथ वह आगे बढ़ गयीं.
जाह्नवी के लिए शायद ये बात सबसे ज़्यादा भावुक कर देने वाली होगी की उनकी पहली फिल्म से पहले ही उनकी माँ उनके साथ नहीं रहीं. बताते चलें 54 वर्ष की श्री देवी की तब में डूबने से मौत हो गयी थी. अब उनकी दोनों बेटियां उनकी लेगसी को आगे बढ़ा रहीं हैं.
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…