Inkhabar logo
Google News
टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का हुआ निधन, बीजेपी के टिकट पर लड़ी थीं चुनाव

टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का हुआ निधन, बीजेपी के टिकट पर लड़ी थीं चुनाव

नई दिल्ली। बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट की गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीजेपी नेता सोनाली की मौत की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है। बता दें कि सोनाली फोगाट की एक बेटी है। वहीं, टिकटॉक फेम सोनाली फौगाट की मौत की जानकारी मिलते ही उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है। सोनाली के पति संजय फौगाट भी 2016 में फार्म हाउस में मृत मिले थे। फतेहाबाद के भूथन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थी। वे अपने टिकटॉक वीडियो से चर्चाओं में रहती थीं।

2006 में एंकरिंग से की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में बतौर एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। वहीं, उसके दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। 2019 में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी।

कई बार विवादों में रहीं

गौरतलब है कि सोनाली किसान आंदोलन के दौरान अपने बयानों से काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं। किसानों को बरगलाया जा रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि खुले दिल से इन पर चर्चा करे ताकि किसान इन कानूनों का महत्व समझ सकें। वहीं, बीते साल एक अधिकारी को चप्पल मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिस के बाद वह चर्चा में आईं। वहीं एक गांव में संबोधन के दौरान भी विवादित टिप्पणी के कारण वह चर्चा में रही थीं।

बीते दिनों वे आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने पर काफी नाराज दिखी थीं। उन्होंने कहा था मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फौगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फौगाट के ठाठ।

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

Chandigarh HindChandigarh Hindi SamachaChandigarh News in HindiHaryana bjpLatest Chandigarh News in HindiSonali phogatsonali phogat careersonali phogat deathसोनाली फौगाट
विज्ञापन