मुंबई. बॉलीवुड में दो एक्ट्रेसेस आपस में दोस्त नहीं बन सकती हैं. इस सोच को हाल ही में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की दोस्ती ने बदल दिया है. दोनों कई पार्टी और इवेंट पर साथ देखें जाते हैं. कई बार कटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट को जिम में वर्कआउट करने के खास टिप्स भी देती हैं. हाल ही कटरीना और आलिया का दोस्ताना नेहा धूपिया के शो BFFs with vogueIndia में दिखाई दिया.
नेहा ने दोनों से उनकी लव लाइफ पर सवाल किए तो आलिया भट्ट ने कटरीना कैफ को सलाह दी कि वह जिम छोड़कर लड़कों पर फोकस करना शुरू कर देनी चाहिये. जिसके बाद कैटरीना का जवाब था कि मैं खुद से पहले आलिया की शादी होने का इंतजार कर रही हूं.
पिछले दिनों कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को एक साथ जिम जाते और पार्टी करते देखा गया था.जब कटरीना कैफ और आलिया भट्ट से एकदूसरे के बारे में खराब बात का जिक्र करने के लिए कहा गया तो आलिया ने बड़े बिंदास अंदाज में कहा, कैटरीना के बारे में सबसे नापसंद चीज जो लगती है कि वो कभी भी एक बात पर टिकीं नहीं रहतीं. इस पर कैटरीना ने कहा, उन्हें लगता है कि आलिया को थोड़ा और उदार होना चाहिए. इसके अलावा कुछ आलोचकों के साथ अपने कुछ पुरस्कार भी खुद लेने की जगह मेरे लिए छोड़ देना चाहिए.
आलिया भट्ट ने विकी कौशल के साथ शेयर की अपनी अगली फिल्म राजी की ये खूबसूरत फोटो
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…