पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. अब साल 2025 हनी सिंह भी अपना कॉन्सर्ट लेकर आ रहे है, साथ ही वो कुछ ऐसे कलाकारों के साथ कोलब्रटे करने वाले जिन्हें देख सभी हैरान रह जाएंगे।
इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। दर्शकों को इस साल भी कुछ धमाकेदार देखने को मिलने वाला है।
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'छोटी सोनू' का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली झील मेहता अब अपनी जिंदगी के नए अध्याय में प्रवेश कर चुकी हैं। झील और आदित्य पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया।
साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश, ईशा की मां घर के अंदर चले गए.
नाना पाटेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे। उनका नाम मनीषा कोइराला और आयशा जुल्का के साथ जुड़ चुका है। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता उनके ऊपर रेप का भी आरोप लगा चुकी हैं।
मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें अपनी निजी जिंदगी में काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा है.मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें अपनी निजी जिंदगी में काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा है.
कपूर खानदान की बहू आलिया दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है। क्या आपको मालूम है कि महेश भट्ट अपनी मां की नाजायज औलाद है। महेश भट्ट का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मशहूर टीवी शो 'हम पांच' से की। इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया और अपनी मासूमियत और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड से अपनी नाराजगी जाहिर की और इसके पीछे टैलेंट एजेंसियों को वजह बताया। फिल्म निर्माता का कहना है कि टैलेंट एजेंसियां नए कलाकारों के लिए गलत ट्रेंड सेट कर रही हैं। क्योंकि, ये एजेंसियां कलाकारों के हुनर को निखारने के बजाय उन्हें स्टार बनाने पर ध्यान देती हैं।