चुनाव

हरियाणा के पुंडरी सीट पर इस बार टूटेगी निर्दलीय की पंरपरा ?

नई दिल्ली : पुंडरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा के 90 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है.यह हरियाणा के कैथल जिले में आता है. पूंडरी विधानसभा सीट राजनीतिक तौर पर हरियाणा में काफी अहम माना जाता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने रणधीर सिंह गोलन का टिकट काटकर वेदपाल एडवोकेट पर भरोसा जताया था. तो ऐसे में रणधीर सिंह गोलन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे.उन्होंने जीत भी हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस सतबीर भाना को 12824 वोटों के मार्जिन से हराया था.

पुंडरी सीट का इतिहास

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद पूंडरी मेंराजनीति हलचल अपने चरम पर है. पुंडरी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए. पूंडरी में निर्दलीय के जीत दर्ज करने का इतिहास रहा है। 1996 के बाद लगातार छह चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है. 1996 से पहले साल 1968 में चौ. ईश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे. यहां से छह बार पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.चार बार कांग्रेस, एक बार जनता दल और एक बार लोकदल ने चुनाव में जीत हासिल की है. अब विधानसभा चुनावों को लेकर पूंडरी की राजनीति तेज हो गई है। साल 1968 में स्व. चौधरी ईश्वर सिंह ने पूंडरी में निर्दलीय की नींव रखी थी. उसके बाद 1996 में नरेंद्र शर्मा ने चौधरी ईश्वर सिंह को हराकर ऐसी निर्दलीय की परंपरा शुरू की जो अभी तक जारी है

क्या इस टूटेगी पूंडरी में निर्दलीय की परंपरा

राजनीतिक क्षेत्र के जानकार का कहना है कि इस बार पूंडरी की सीट पार्टी के खाते में जा सकती है .इस बार पूंडरी में निर्दलीय की परंपरा टूट सकती है.इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले छह चुनाव से लगातार निर्दलीय विधायकों के कारण विकास की गति सुस्त पड़ चुकी है. वहीं पूंडरी में कोई बड़ा उद्योग या बड़ी परियोजना भी लागू नहीं हुआ है. यहां तक कि पूंडरी को सब-डिवीजन बनवाने का मांग पिछले कई सालों से उठता रहा है. वह भी अधूरा रह गया है।

जातीय समीकरण

पुंडरी विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात करे तो 2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार पुंडरी विधानसभा में कुल मदताता की संख्या 181938। थी.यहां पर अनुसूचित जाति की वोटरों की संख्या लगभग 38,880 है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 21.37% है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या करीब 157,085 है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 86.34% है. वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या करीब 24,853 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 13.66% है. यहां पर रोड़ बिरादरी की संख्या लगभग 35,981 है. वहीं ब्राह्मण की संख्या 19,372 हैं।

2019 चुनाव परिणाम

2019 में हुए विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन ने कांग्रेस की सतबीर भाना को हराया था .उन्हें 41,008 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.94% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के सतबीर भाना थे उनको 28,184 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.58% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के वेदपाल एडवोकेट थे .उन्हें 20990 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 15.33% था

 

Shikha Pandey

Recent Posts

अंडरगार्मेंट्स में कर दिया खेल! परीक्षा हॉल में बैठे बैठे लड़की ने किया ऐसा कारनामा, देखकर लोग दंग

असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…

9 minutes ago

ये क्या! सहयोगी अजित की पार्टी को तोड़ने की फिराक में बीजेपी, चाचा शरद की खिली बांछे

महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…

23 minutes ago

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, दिखा दिया है ट्रेलर

पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…

24 minutes ago

अमित शाह की कांग्रेस ने खड़ी कर दी खाट, माफी मांगने पर किया मजबूर, मच सकता है हाहाकार!

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…

25 minutes ago

GF को OYO होटल में ले जाने से पहले जान ले ये नियम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…

54 minutes ago

नीतीश करेंगे BJP की हालत खराब, चुनाव में होगा खेला, जाने यहां CM की यात्रा के मायने!

बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…

60 minutes ago