Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ?

हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ?

हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ? Will the people of Kalayat of Haryana again give a chance to a new face?

Advertisement
kalayat
  • August 29, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के कलायत विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है. यह कैथल जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल किया था. बीजेपी के कमलेश ढांडा ने कांग्रेस के जय प्रकाश को 8,974 वोट के अंतर से हराया था.  2019 के चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मंत्री नरसिंह ढांडा की पत्नी कमलेश ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा था.

कलायत विधानसभा सीट का इतिहास

कलायत में पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर 13 बार चुनाव हो चुके है. यहां की जनता ने हर बार नए चेहरे को विधायक चुना है. 1967 के चुनाव में स्वतंत्र पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यहां पर बीजेपी ने पहली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोला था. इस सीट पर कांग्रेस ने 2 बार जीत हासिल की है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीता था . इस सीट पर जनता पार्टी ने दो बार जीत हासिल की है. इसके बाद हरियाणा विकास पार्टी ने भी यहां से 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की है. लोकदल पार्टी ने इस सीट पर दो बार जीत हासिल की है. 2014 के विधानसभा चुनाव इस सीट पर निर्दलीय विधायक भाई जयप्रकाश चुने गए थे. बता दें कैथल विधानसभा सीट को 2009 में जनरल कैटगिरी में शामिल किया गया था

जातिगत समीकरण

कलायत में 2019 के चुनाव में यहां कुल 202080 मतदाता है. यहां पर अनुसूचित जाति वोटर की संख्या लगभग 45,549 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.54% है. वहीं यहां पर जाट वोटरों की संख्या 82 हजार है. दूसरे नबंर पर ब्राह्मणा जाति के वोटर आते हैं. यहां पर राजपूत की संख्या दस हजार है. इसके अलावा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 188,783 है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक 93.42% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 13,317 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.59% है.

2019 चुनाव परिणाम

2019  के  चुनाव में बीजेपी की कमलेश ढांडा ने चुनाव जीता था . उन्हें 53,805 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 35.19% था.. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के जय प्रकाश थे उन्हें 44,831 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 29.32% था .वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सतविंदर सिंह थे .उन्हें करीब 37,425 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 24.48% था.

 

 

Advertisement