हरियाणा के करनाल जिले के घरौंदा सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी?

हरियाणा के करनाल जिले के घरौंदा सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी? Will BJP get a hat-trick of victory on Gharaunda seat of Karnal district of Haryana or will Congress win?

Advertisement
हरियाणा के करनाल जिले के घरौंदा सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस मारेगी बाजी?

Shikha Pandey

  • August 30, 2024 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महज एक महीने का समय रह गया है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के घरौंदा सीट के बारे में बताने जा रहे है. यह करनाल जिल के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस के अनिल राणा को 17402 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है. इस बार घरौंदा विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना है.

घरौंदा सीट का राजनीतिक समीकरण

घरौंदा में अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के एम चांद ने जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर तीन बार चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने चार बार जीत दर्ज की है. आईएनएलडी ने लगातार 2000,2005,2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके अलावा 1987 के चुनाव में लोकदल ने जीत दर्ज की थी. 1968 के चुनाव में भारतीय जनसंध के रणधीर सिंह ने चुनाव में जीत था.इस सीट पर एक बार जनता पार्टी ने भी जीत दर्ज की है.

जातीय समीकरण

घरौंदा सीट सामान्य श्रेणी के तहत आती है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक घरौंडा विधानसभा में कुल मतदाता 217199 थे. 2011 की जनगणना के मुताबिक घरौंदा विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 46,915 है। वहीं एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है। यहां पर जाट, रोर और राजपूत समुदायों के मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर बताई जाती है.वहीं इस निर्वाचन क्षेत्र में ब्राह्मण, पंजाबी और बनिया समुदायों और पिछड़े वर्ग के मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं . इसके अलावा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 177,082 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 81.53% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 40,117 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.47% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज की थी.उन्हें 67,209 वोट मिले थे वहीं उनका वोट शेयर 46.71% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार थे उन्हें 49,807 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 34.62% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मेद सिंह कश्यप थे. उन्हें 13,709 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 9.53% था. 2019 के चुनाव में घरौंदा विधानसभा सीट 66.24% वोटिंग हुई थी

Advertisement